लखनऊ (मानवी मीडिया) जौनपुर के बदलापुर विधानसभा सीट से भारतीय जन नायक पार्टी ने रमेश पाठक को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर नामांकन कराया हैं बदलापुर सीट राजनैतिक कारणों से बहुत ही महत्वपूर्ण सीट हैं
इस सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और भारतीय जन नायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संयोजक संतोष यादव ने अपनी-अपनी रणनीति बनाकर अपने प्रत्याशियों को रण क्षेत्र में उतार दिया हैं दिलचस्प बात यह है कि अभी तक यहाँ पर समाजवादी पार्टी तथा बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला रहता था लेकिन इस बार भारतीय जन नायक पार्टी ने अपने प्रत्याशी खड़ा कर सभी राजनैतिक दलों के समीकरण विगाड़ दिए हैं और जनता को एक नया विकल्प भी दे दिया है रमेश पाठक ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व एवं समर्थन में जौनपुर के हर समाज के लोग एक जुट हो गए हैं और बदलापुर में एक नई राजनीति के साथ नई पार्टी को चुनने जा रहे हैं मेरी पार्टी कहती है अभी तक सभी राजनैतिक दलों ने वोटर से झूठ बोलकर ठगने का काम किया है इसलिए हम लोंग RTP(Right to promise वादे को पूरा कराने का मजबूत कानूनी अधिकार लाना चाहते हैं) अब वादा किया तो निभाना पड़ेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा !इस मौक़े पर पार्टी के युवा नेता श्री पीयूष सिंह ने कहा यदि हमारी पार्टी का विधायक चुनाव जीत कर आएगा तो हम लोग जितने भी वादे करेंगे हर हाल में पूरा करेंगे पार्टी के तेज तर्रार युवा साथी नीतेश निषाद ने कहा अब बदलापुर में गरीबों का कल्याण होगा इसके साथ ही श्री पंकज यादव ने कहा यह सीट जन नायक पार्टी जीतते ही बदलापुर में एक बड़ा बदलाव होगा और चहुंमुखी विकास दिखेगा यहाँ पर युवाओं का समर्थन देखने लायक था अब देखना है जनता किस पार्टी को अपना विधायक चुनती है