लखनऊ (मानवी मीडिया)समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर 08 कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथ) पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने तथा मतदान से पहले फ्लैग मार्च करने की मांग की।
नरेश उत्तम पटेल के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 08 कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 198, 199, 200, 201, 202, 203, 239, 240, 241, 242, 229, 230, 253, 332, 338, 339, 340, 341, 342, 343, 344, 335, 336, 347, 348, 353, 354, 355, 345, 346, 294, 295, अति संवेदनशील मतदेय स्थल हैं। पिछले निर्वाचन में विशेष लोगों द्वारा बूथ पर कब्जा करने तथा मतदाताओं को मतदान से रोकने की घटनाएं हुई हैं। उक्त मतदेय स्थल में गांव के गरीब, मजदूर, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने का प्रयास किया गया है।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 08 कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अति संवेदनशील उपरोक्त मतदेय स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाय तथा मतदान से पहले फ्लैग मार्च किया जाय।