लखनऊ :: चाइल्ड विटनेशन फ्रैन्डली जिला सत्र न्यायालय कक्षों का नवीनीकरण का लोकार्पण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 24, 2022

लखनऊ :: चाइल्ड विटनेशन फ्रैन्डली जिला सत्र न्यायालय कक्षों का नवीनीकरण का लोकार्पण


लखनऊ (मानवी मीडिया),  चाइल्ड विटनेशन (साक्षी) फ्रैन्डली कोर्ट एवं Vulnerable witness deposition center  एवं नवीनीकृत न्यायालय कक्षों का लोकापर्ण आज मा0 मुख्य न्यायमूर्ति  राजेश बिन्दल उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा मा0 न्यायमूर्ति  रमेश सिन्हा वरिष्ठ न्यायमूर्ति लखनऊ बेंच, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ डिवीजन, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की गरिमामय उपस्थिति में सेन्टर का लाकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मा0 न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के उपस्थित में यह  कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उपरोक्त विटनेस सेन्टर के अलावा अन्य नवीनीकृत न्यायालय कक्षों का भी लोकार्पण किया गया। इस विटनेस सेन्टर के उपयोग के सम्बन्ध में मा0 जनपद न्यायाधीश  राम मनोहर नारायण मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह सेन्टर का उपयोग लैंगिग अपराध से सम्बन्धित एवं अन्य संवेदनशील गवाहों के साक्ष्य संकलन में मद्दगार होगा। आज की परिस्थिति को देखते हुए यह सेन्टर क्रीमिनल न्याय प्रक्रिया में (छोटे बच्चों के लिए) बाल गवाहों के साक्ष्य संकलन में अमूल्य योगदान प्रदान करेगा।
मा0 न्यायाधीश ने बताया कि इस सेन्टर में शीशे द्वारा पार्टीशन की व्यवस्था की गई है, जिसमें संवेदनशील गवाहों के साक्ष्य के संकलन में बिना कोई भय के वाद सम्पादित हो पायेगा। साथ ही साथ अभयुक्त के लिये फेयर जस्टिस के माध्यम से उसके समक्ष गवाहों का साक्ष्य संकलन सुगमता पूर्वक सम्पन्न हो पायेगा। उन्होंने बताया कि इस सेन्टर का उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा सेन्टर का निर्माण तय सीमा के अन्तर्गत सम्पादित किया गया।

इस अवसर पर गण मान्य के अतिरिक्त बार काउन्सलिंग के पदाधिकारी गण, न्याययिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस आयुक्त, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post Top Ad