78 साल की महिला ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 6, 2022

78 साल की महिला ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप


लखनऊ (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश के कानपुर  से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें 78 साल की एक महिला ने अपने 82 साल के पति पर दहेज  के लिए प्रताड़ित  करने का आरोप लगाया है.

मारपीट कर घर से निकाला बाहर

महिला ने अपने पति पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि ये घटना शहर के चकेरी इलाके की है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के पति गणेश नारायण शुक्ला और उनके दामाद समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दहेज प्रताड़ना के आरोपी गणेश नारायण शुक्ला बिना सहारे के चल भी नहीं सकते.

पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला

बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे रजनीश ने संवाददाताओं से कहा कि उसकी मां परिवार  के सभी सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार करती है और उसने कुछ रिश्तेदारों के दबाव में मामला दर्ज कराया है. सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है.

दहेज का मामला दर्ज

बेटे ने कहा, 'मेरे पिता उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उन पर दहेज  के लिए मामला दर्ज किया गया है.' इस बीच अधिवक्ता शिवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि जो तथ्य  सामने आए हैं उसके अनुसार दहेज कानून का दुरुपयोग परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को फंसाने के लिए किया गया है.

शादी के इतने साल बाद लगाया आरोप

पांडेय ने आगे कहा, 'शादी  के इतने साल बाद दहेज प्रताड़ना  के आरोप का कोई मतलब नहीं है. फिलहाल मामला मध्यस्थता केंद्र  में है ताकि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से विवाद का निपटारा हो सके.'

Post Top Ad