बेंगलोर (मानवी मीडिया): कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद से तनाव का माहौल है। बता दें कि रविवार रात को हर्षा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद शुरू हुए बवाल पर राजनीति भी गरम है। वहीँ, स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए राज्य भर से 212 निरीक्षक और उप निरीक्षक शिमोगा पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि बवाल के बीच प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को सिद्दैया रोड पर हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। वहीँ, इस हत्याकांड के मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सीएम को पत्र लिखकर NIA जांच की मांग की है।
इस मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि ये मौजूदा हिजाब विवाद से संबंधित नहीं है, लेकिन हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आगे की जांच का इंतजार करना चाहिए। राज्य के गृह मंत्री ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं। वहीं, बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद बीजेपी नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं। कोई इसे हिजाब विवाद से जोड़ रहा है, तो कोई इनमें आपस में कनेक्शन से इनकार कर रहा है।