नई दिल्ली(मानवी मीडिया): केंद्र सरकार ने छोटे दुकानदारों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम का ऐलान किया है। जिसके तहत दुकानदारों को भी 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलने का प्रावधान है। इसमें रजिस्ट्रेशन कर आप भी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस पेंशन योजना के तहत खुदरा कारोबारी, दुकानदारों तथा स्वरोजगार करने वाले लोगों को 60 साल की उम्र होने के बाद न्यूनतम 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
यह है स्किम की शर्तें
हालाँकि, इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कारोबारी का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये या उससे कम होना चाहिए। यह एक स्वैच्छिक योजना है, जिसमें बिजनेस करने वाले को 60 वर्ष उम्र पूरी होने पर 3,000 रुपये महीने की न्यूनतम पेंशन मिलेगी। खास बात तो यह है कि 18 से 40 वर्ष के बीच आयु वर्ग वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पेंशन योजना में शामिल होने वाले लोग देशभर में फैले 3.25 लाख साझा सेवा केंद्रों पर पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होगी। वहीँ, योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले की यदि मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की तरफ से बनाए गए नॉमिनी को पारिवारिक पेंशन के रूप में आवेदक की पेंशन का 50 प्रतिशत दिया जाएगा।