जहां 150 बचाने पर 20 लाख रुपये का फंड होगा तैयार , जानें डिटेल्स - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 4, 2022

जहां 150 बचाने पर 20 लाख रुपये का फंड होगा तैयार , जानें डिटेल्स


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) किसी भी निवेश के साथ रिस्क फैक्टर जुड़ा होता है. लोग अपनी क्षमता के हिसाब से निवेश करते हैं. अगर आप उन लोगों में से हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रिस्क न के बराबर है और रिटर्न भी अच्छा खासा मिलता है. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की पब्‍ल‍िक प्रोविडेंट फंड की. 

काफी पॉपुलर है स्कीम

आपको बता दें कि ये स्कीम काफी पॉपुलर है. खासकर पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्‍कीम मिडिल क्‍लास में काफी पॉपुलर है. वहीं कई नेताओं ने भी इसमें निवेश किया हुआ है. खास बात तो ये है कि इस योजना में मामूली निवेश भी लांग टर्म में लाखों रुपयों का रिटर्न दे सकता है.  इसके लिए आपको बस हर रोज 150 रुपये का निवेश करना होगा. वैसे इस अकाउंट का मेच्‍योरिटी पीरियड 15 साल है, लेकिन आप 5-5 साल के लिए दो बार इसे एक्‍सटेंड करा सकते हैं. साथ ही इस योजना में आपको टैक्‍स बेनिफ‍िट भी मिलता है. वहीं सबसे खास बात आपको इस योजना में सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज मिलता है और जो हर साल आपको कंपाउंड इंटेरेस्ट का भी फायदा देता है.

ऐसे तैयार होगा 20 लाख रुपये का फंड

अगर आपकी उम्र 25 साल है तो बेस्ट मौका है छोटी रकम में बड़े रिटर्न पाने का. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी 30-35 हजार रुपये तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपये के हिसाब से बचत की जा सकती है. यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 20 लाख रुपये से भी ज्यादा का फंड दे सकती है, जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी बड़ी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकते हैं.

यहां जानें पूरी कैलकुलेशन

- 150 रुपये रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपये मंथली होगा. 
- हर महीने 4500 रुपये निवेश करने पर सालाना निवेश 54 हजार रुपये होगा. 
- 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपये हो जाएगा. 
- 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से इसमें आपका 20 साल में करीब 20 लाख से भी ज्यादा तक का फंड तैयार हो जाएगा.


Post Top Ad