पंजाब:: 1304 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 10 मार्च को फैसला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 20, 2022

पंजाब:: 1304 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 10 मार्च को फैसला


चंडीगढ़ (मानवी मीडिया): पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग सभी बूथों से आखिरी वोटिंग का आंकड़ा मिलने के बाद ही फाइनल डेटा जारी करेगा, लेकिन रात 8 बजे तक घोषित डेटा के हिसाब से 68.30% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 73.45 फीसदी मतदान मनसा जिले में हुआ है। मोहाली जिले में सबसे कम 53.10 फीसदी मतदान हुआ है। पिछली बार यानी 2017 में पंजाब में कुल 76.83 % लोगों ने वोट डाला था। वहीँ, शाम पांच बजे तक गिद्दरबाहा सीट पर सबसे ज्यादा 77.80 फीसदी मतदान हो चुका था। सबसे कम मतदान अमृतसर पश्चिम सीट पर हुआ है। यहां शाम पांच बजे तक 50.10 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछली बार यानी 2017 में भी सबसे ज्यादा मुक्तसर जिले की गिद्दरबाहा विधानसभा सीट पर 88.99% मतदाताओं ने वोट डाला था। वहीं, अमृतसर पश्चिम सीट पर सबसे कम 59.83% मतदान हुआ था।

इन जिलों में हुई छिटपुट हिंसा

जालंधर जिले में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने सामने आ डटे लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा लिया गया। वहीँ, दीनानगर सीट पर रामनगर में कांग्रेसी सरपंच की ओर से कुछ बाहरी लोगों को लाये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जिस कारण मतदान रूका रहा। बात बठिंडा की करें तो शहरी सीट पर अकाली दल तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और कांग्रेसी नेता ने फायरिंग की तथा अकाली नेता की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। हालाँकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भदौड़ में मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की गाड़ी के बोनट पर कुछ युवक चढ़ गये। आप उम्मीदवार का कहना है कि उस पर हमला करने की कोशिश की गई। यदि गाड़ी में इंटरलाक न होता तो वे कुछ भी कर सकते थे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

Post Top Ad