इलाहाबाद (मानवी मीडिया) पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज में उस समय हड़कंप मच गया जब पोलिंग बूथ से महज 10 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट में 1 युवक की मौत हो गई जबकि धमाके की चपेट में आने से कुछ लोग घायल भी हो गए। मतदान के दौरान विस्फोट की घटना से हड़कंप मच गया है। आला अफसर मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना करने के साथ लोगों को ढांढस बंधा रहे हैं।
एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक रामगढ़ कोरांव के रहने वाले 2 लोग संजय और अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे। साइकिल पर एक थैला टंगा हुआ था, जिसमें बम था। साइकिल गिरने से विस्फोट हो गया। घटना में अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजय घायल है। उनका कहना है कि पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसका चुनाव से कोई कनेक्शन तो नहीं है।
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही धमाका हुआ मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर जमे लोग यहां से वहां भागने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है। पोलिंग बूथ के पास पुलिस पार्टी भी मौजूद थी। लेकिन उनको भी नहीं पता चल पा रहा था कि आखिर हुआ क्या है और इससे निपटा कैसे जाए।
प्रशासन का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। इसके पीछे जिसका भी हाथ होगा, उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार अपराह्न तीन बजे तक औसतन 46.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।