जाने--उ0प्र0 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 15, 2022

जाने--उ0प्र0 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों


लखनऊ( मानवी मीडिया) उ0प्र0 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों विवरण 

01. *जनपद चंदौली:* कोतवाली चंदौली क्षेत्र में *दिनाँक 30/31.01.2022 की रात्रि में इंडियन बैंक में सेंध लगाकर लॉकरों को काटकर की गई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए झारखंड व पश्चिम बंगाल के शातिर अपराधियों के गिरोह के 08 सदस्यों-* डुग्गू उर्फ जीवन प्रमाणिक, मिथुन मंडल, पवन शाह, गौरव मंडल, पूजा व आलोक सभी निवासीगण झारखंड, सोनू निवासी कैमूर बिहार व भानु प्रताप सिंह निवासी शुक्लागंज उन्नाव को गिरफ्तार किया गया है जबकि 02 बांग्लादेशी सहित 04 अभियुक्तगण फरार हैं. *अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 15 लाख 25 हजार रुपये नकद, 350 ग्राम सोने के आभूषण, कुछ सोने की अँगूठियाँ और बालियाँ, 250 ग्राम चाँदी के आभूषण, 11 चाँदी के सिक्के आदि बरामद किये गए हैं.*

02. *यूपी एसटीएफ:* की आगरा फील्ड यूनिट द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के* अब्दुल मन्नान अंसारी निवासी मोहम्मदपुर शिकारपुर मालदा पश्चिमी चंपारण बिहार को गहलो थाना क्षेत्र रूरा जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से 09.090 किलोग्राम अवैध चरस अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 45 लाख रुपये बरामद किया गया है.*

03. *यूपी एसटीएफ:* की आगरा फील्ड यूनिट द्वारा *नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के 06 शातिर सदस्यों-* अजय कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, रामकिशन, नारायण सिंह, विजेंद्र कुमार व अमरेंद्र कुमार को गुलमोहर कॉलोनी शमशाबाद रोड थाना सदर जनपद आगरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लैपटॉप, 3315₹ नकद, 23 मोबाइल फोन, 04 एटीएम, 08 सिम व 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है.*

04. *यूपी एसटीएफ व जनपद रायबरेली:* थाना गुरूबक्शगंज पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर *स्कॉर्पियो वाहन में 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर* अजीत सिंह निवासी डब्बालहरा रोड थाना डब्बा जनपद लुधियाना पंजाब को थाना क्षेत्र के अघौरा वॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्त के कब्जे से हरियाणा से वाराणसी ले जायी जा रही विभिन्न ब्रॉन्ड की 526 बोतल अंग्रेजी व देशी शराब कीमत करीब 02 लाख 50 हजार रूपये बरामद की गई है.*

05. *जनपद बाराबंकी:* थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा *दिनांक- 05.02.2022 को एल एंड टी कंपनी के गोदाम में घुस कर हथियारबंद डकैतों द्वारा चौकीदार को रस्सी से बांध कर डीसीएम गाड़ी से एबी केबल के 14 ड्रम एवं पुराना जर्जर तार लगभग 07 टन लूटने की घटना का सफल अनावरण* करते हुए॒ अन्तर्राज्यीय डकैतों के गिरोह के *कुल 17 अभियुक्तगण* को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 4.5 कुन्तल एल्यूमीनियम कन्डक्टर, 27.5 कुन्तल बिजली तार केबल, 80000₹ नकद, 03 तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त डीसीएम व टाटा लोडर बरामद किया गया है.* अभियुक्तगण द्वारा उत्तर प्रदेश सहित बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा आदि राज्यों में बिजली तार के गोदामों की रेकी कर डकैती की घटना कारित की जा चुकी है. 

06. *जनपद बाराबंकी:* थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा *03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों-* शिवानंद, कैलाश वर्मा व अशोक कुमार को रामपुर की तरफ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 किलो 02 ग्राम अवैध अफीम व 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.*

07. *कमिश्नरेट लखनऊ:* थाना चिनहट पुलिस द्वारा *गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 10000₹ के पुरस्कार घोषित अभियुक्त* विजय कुमार उर्फ विजय चौधरी उसके साथी गौरव पटेल को दयाल रेजीडेंसी फैजाबाद रोड चिनहट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

08. *जनपद मेरठ:* थाना मेडिकल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा *दिनांक 08.01.2022 को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा गैस एजेंसी के कर्मचारी से 3,40,920₹ लूट ले जाने की घटना का सफल अनावरण* करते हुए प्रवेश विहार आफ्टर के पास से *03 शातिर लुटेरों-* विशाल निवासी लक्ष्मणपुरी थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ, पंकज निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ व निशांत निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में लूटे गए 02 लाख 51 हजार रुपये नगद, 02 तमंचे, कारतूस व 01 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है.*

09. *जनपद कानपुर देहात:* थाना राजपुर पुलिस द्वारा *छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में वांछित व 20000-20000₹ के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्तगण-* हनी और शिवम कुमार व बाबू उर्फ हिमांशु कुमार निवासीगण ग्राम पैलावर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

10. *जनपद एटा:* थाना पिलुआ, थाना मारहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर *04 शातिर बदमाशों-* विवेक उर्फ लल्लू यादव, प्रवेंद्र उर्फ पतरा यादव, नितेश व अभिषेक सभी निवासीगण थानाक्षेत्र पिलुआ थाना जनपद एटा को सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पीछे से *लूट एवं चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार* करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से लूट व चोरी की 05 मोटरसाइकिलें व 02 स्कूटी, 02 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें, लूट के 15 मोबाइल फोन, 2050₹ नकद, 04 तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं.*

11. *जनपद जौनपुर:* थाना रामपुर में दर्ज *वर्ष 2013 के हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप* न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जौनपुर द्वारा अभियुक्तगण राजकुमार, सूर्य प्रकाश, बड़े लाल व छोटेलाल निवासीगण जगदीशपुर सेमुही थाना रामपुर जिला जौनपुर को *04 वर्ष के कारावास व 32000₹अर्थदंड से प्रत्येक को दण्डित किया गया है.*

Post Top Ad