लखनऊ(मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है। आज लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में वोटिंग हुई। लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमे बांदा-57.48 फीसदी, फतेहपुर-56.96 प्रतिशत, हरदोई-55.40 फीसदी, लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी, लखनऊ-45.98 प्रतिशत, पीलीभीत-61.42 प्रतिशत, रायबरेली-58.32 फीसदी, सीतापुर-58.30 फीसदी, उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग हुई। करहल के बूथ संख्या-266 (प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर) में मतदान का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है। पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 20 फरवरी को इस बूथ पर 72.50 फीसदी वोट पड़े थे। वहीँ, समाजवादी पार्टी का आरोप है कि लखीमपुर जिले की धौरहरा-141 विधानसभा सीट पर बूथ संख्या-55 (रानीपुरवा) में भाजपा वोटरों पर दबाव बनाकर मतदान प्रभावित कर रहे हैं।