लखनऊ (मानवी मीडिया) मऊ माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में आज 21.02.2022 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुख इनाम सिद्धिकी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के सचिव कुँबर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय लाल रत्नाकर सिंह जेल अधीक्षक नागेश सिंह, जेलर, अमर कुमार सिंह, उप जेलर एक मंजू बनवाल रूप शेलर उपस्थित थी।
संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पूछ-ताछ में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 613 बन्दी निरुद्ध है, जिसमें से महिला बन्दियों की संख्या-20, किशोर बन्दियों की संख्या 26 तथा पुरुष बन्दियों की संख्या 567 है। 03 महिला बन्दियों के साथ पाँच वर्ष से कम उम्र के 04 बच्च रह रहे हैं, जिसमें 02 लड़के एवं 02 लड़कियां है।" पाकशाला का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में खाना तैयार किये जा रहे थे पाकशाना साफ सुथरा पाया गया। पूछ ताछ के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बन्दियों को प्रातः नाश्ता में चाय गुड पावरोटी
सुबह भोजन में रोटी, चावल, चना की दाल एवं शाम भोजन में रोटी, चावल, अरहर की आलू पालक की सब्जी मीनू के अनुसार दिया जायेगा। दोपहर में कैदियों का काका दिया जायेगा। जेल अधीक्षक से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पुष्टाहार एवं दूध की व्यवस्था करायी जातीहै। जिला कारागार के अस्पताल का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया। कारागार अस्पताल 20 बेड का है। अस्पताल में डा० प्रवीन्द्र कुमार की तैनाती की गयी है। अस्पताल में आज 43 मरीज ओपीडी में देख गये थे, जिसमें से 16 मरीज भर्ती थे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रखी गयी पंजिकाओं का निरीक्षण किया
गया जो अद्यावधिक पाये गये।
जिला कारागार के महिला बैरक नं० 3,4,5 एवं 6 का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि महिला पैरक न० 3 में 44, 4 में 44, 5 में 47 एवं बैरक नं० 8 में 35 महिला बन्दी निरुद्ध है। महिला बैरक में साफ सफाई पाया गया किसी प्रकार की शिकायत नहीं पायी गयी। जेल अधीक्षक द्वारा पूछताछ में बताया गया कि रहजनिया पावर स्टेशन से जिला कारागार में विद्युत अपूर्ति की जाती है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कारागार में 5 से 6 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। इस सम्बंध में जल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि एक पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ क कार्यालय में प्रेषित कर, ताकि उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया जा सक।
कोविड-19 को देखते हुए चन्दियों के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पूछ ताछ के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया कि सभी बरकों के बन्दियों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराया जा चुका है। कोरोना से बचाव हेतु उपयुक्त मात्रा में मास्क एवं सैनिटाइजर व हँडवास की व्यवस्था की गयी है। जेल अपील के सम्बंध में पूछे जाने पर जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मृत्यु दण्ड की सजा से दण्डित एक कैदी की निजी अपील संघ 1/2022 की जा चुकी है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ द्वारा दिनांक 26.02.2022 को आयोजित होने वाली जेल ई- लोक अदालत के सम्बन्ध में जेल। अधीक्षक, जिला कासगार को जानकारी दी गयी तथा निर्देशित किया कि ऐसे बन्दी जो जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर अपने वाद का निस्तारण कराना चाहते हैं, उनका प्रार्थना पत्र लेकर दिनांक 25.02.2022 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के कार्यालय में उपलब्ध कराये
आदर्श सिंह मऊ