अलीगढ़ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अलीगढ़ में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अजीबोगरीब तरीके से चुनाव प्रचार शुरू किया है। निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव को जब चुनाव चिह्न आवंटित हुए तो इन साहब को जूता चुनाव चिह्न मिला। इसके बाद ये प्रत्याशी अपने गले में जूतों की माला डालकर प्रचार कर रहा है।
शहर 76 विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय व शिवसेना समर्थित प्रत्याशी पंडित केशव देव ने भाजपा नेताओं पर डराने और धमकाने का आरोप लगाया है। बुधवार को वह एलआईयू ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए दूसरे गनर की मांग की। फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव द्वारा अनोखे अंदाज में प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
उनका कहना था कि जब वह प्रचार प्रसार के लिए निकलते हैं, तब उनको ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता साजिशन उनके साथ किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। केशव पंडित ने कहा कि जान का खतरा होने की वजह से वह एलआईयू ऑफिस आए हैं और दूसरे गनर की मांग की है। बता दें कि अलीगढ़ जिले में चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। फिलहाल अलीगढ़, इगलास, कोल, छर्रा और अतरौली सभी सात सीटों पर बीजेपी के ही विधायक हैं