नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का सर्वर रविवार को डाउन होने से यूजर्स को कुछ समय के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि अब यूपीआई सर्विस ऑपरेशनल हो चुकी है।
इससे पहले ट्विटर पर कई लोगों के ट्वीट कर यूपीआई सर्वर करीब एक घंटे डाउन होने की शिकायत की। कई यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की वजह से पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे यूपीआई ऐप से लेनदेन में दिक्कत होने की बात कही। यूपीआई को डेवलप करने वाली एनपीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ”तकनीकी दिक्कत की वजह से यूपीआई यूजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है। यूपीआई सर्विस अब काम कर रही है और हम सिस्टम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।”
क्या है यूपीआई
यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक
अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई
जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है। इसके
लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे
आदि की जरूरत होती है। यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई
यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं।