छोटे कर्जदारों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी, खाते में ट्रांसफर होंग रुपये - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 19, 2022

छोटे कर्जदारों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी, खाते में ट्रांसफर होंग रुपये

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): मंत्रिमंडल ने 2020 में बैंकों के दो करोड़ रुपये तक के कर्जदारों के छह महीने की विशेष अवधि के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर को सरकार की ओर से अनुग्रह राशि के रूप में भुगतान करने की योजना के शेष दावों के निपटान के लिए करीब 974 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, मंत्रिमंडल ने 973.74 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि के भुगतान को मंजूरी दे दी है जो एक मार्च, 2020 से 31 अगस्त, 2020 के दौरान निर्दिष्ट ऋण खातों में उधारकर्ताओं को छह महीने के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर के अनुग्रह रूप में भुगतान के लिए है।

उन्होंने बताया कि इस अनुग्रह भुगतान की योजना के तहत ऋणदाता संस्थानों (एलआई) द्वारा प्रस्तुत शेष दावों से संबंधित है। मंत्रिमंडल ने इस योजना को अक्टूबर, 2020 को दी गयी थी, जिसके लिए पहले 5,500 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गई थी। इसके लाभार्थियों में छोटी और मझोली इकाइयों से लेकर आवास, शिक्षा और व्यक्तिगत ऋण लेने वाले ग्राहक शामिल हैं।

यह योजना संकटग्रस्त/ कमजोर श्रेणी के कर्जदारों के लिए लायी गयी थी। इसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी से रोजी रोजगार के संकट को सहन करने में और अपने पैरों पर फिर से खड़े होने में उनकी मान रूप से मदद करना था। इसके तहत ब्याज में अंतर का भुगतान कर के सभी छोटे उधारकर्ताओं को राहत देना था, भले ही उन्होंने उस समय बैंकों द्वारा घोषित ऋण स्थगन का लाभ उठाया रहा हो अथवा नहीं।

ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इस योजना के संचालन के लिए, दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उक्त संचालन दिशा-निर्देशों के अनुसार 973.74 करोड़ रुपये की उपरोक्त धनराशि वितरित की जायेगी। इस योजना में कर्ज देने वाली कुल 1,612 संस्थाओं/ बैंकों के 23.89 करोड़ 30 लाख से अधिक खातेदार लाभ के पात्र रहे। इनकी ओर से कुल 6,473.74 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए थे। सरकार की ओर से 5,500 कारोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका था। बाकी के लिए अब 973.74 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से जारी किए जाने का फैसला आज किया गया।

Post Top Ad