लखनऊ (मानवी मीडिया) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आज उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की गई है। उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी के अब तक घोषित प्रत्याशियों की कुल संख्या 70 हो गयी है। यह ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड राज्य विधानसभा 70 विधायकों की ही है।
टिहरी जनपद की विधानसभा नरेन्द्र नगर से वीरेन्द्र सिंह तथा धनोल्टी से आजाद शाह प्रत्याशी बनाये गये हैं।
देहरादून जनपद की विधानसभा सहसपुर से अमित कुमार यादव, डोईवाला से अनुराग कुकरेती, मसूरी से संजय मल, हरिद्वार से डॉ0 सरिता अग्रवाल, भेल रानीपुर से राव अखलाक, ज्वालापुर (अनुसूचित जाति) से सनातन सोनकर, भगवानपुर से विशम्भर सिंह, झबरेड़ा से कोमल रानी, मंगलौर से शरद पाण्डेय तथा लक्सर से डॉ0 भगवान दास पूर्व सांसद प्रत्याशी बनाये गये हैं।
चम्पावत जनपद की विधानसभा लोहाघाट से निशार खान प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।
नैनीताल जनपद की विधानसभा लालकुआं से मनोज पाण्डे, भीमताल से विक्रम सिंह बर्गली, रामनगर से अब्दुल गफ्फार प्रत्याशी घोषित किये गए हैं।
उधम सिंह नगर जनपद की विधानसभा रुद्रपुर से सत्यपाल ठकुराल तथा नानकमत्ता से हजूरा सिंह राणा प्रत्याशी घोषित किये गए हैं।