लखनऊ (
मानवी मीडिया)कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ज़िला प्रशासन लखनऊ द्वारा नया कीर्तिमान दर्ज कराते हुए 68 लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। शासन के निर्देशानुसार शहर में वृहद कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कई फेजो का आयोजन किया गया, जिसके तहत जनपद में कुल 148 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों यथा- बलरामपुर चिकित्सालय, डाॅ0 एस0पी0एम0 चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, के0जी0एम0यू0, डाॅ0 आर0एम0एल0 चिकित्सालय, बी0आर0डी0 चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 104 वर्क प्लेस सी0बी0सी0 सहित 07 अन्य केंद्रों पर लगातार टीकाकरण कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त जनपद में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिये स्कूलों में भी टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 37,86,168 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ व 28,44,799 लाभार्थियों को द्वितीय डोज़ और 44,749 लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज़ (जिनमे हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति सम्मिलित है) एवं 1,63,727 15वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज़ से संतृप्त किया जा चुका है। आगे भी टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है, और जल्द से जल्द जनपद को शत प्रतिशत टीकाकृत कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 68 लाख 39 हज़ार 443 लाभार्थियों को कोविड 19 के टीके लगाए जा चुके है।जनपद में लगभग 100% से अधिक लोगो को प्रथम डोज़, 72% लोगो को द्वितीय डोज़ और 51% 15वर्ष से 18वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज़ लगाई जा चुकी है।
प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की दिन रात की मेहनत के फलस्वरूप जनपद लखनऊ ने रिकार्ड टीकाकरण दर्ज कराते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपने जनपद में प्रथम डोज़ सभी लगभग सभी लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है और जल्द ही द्वितीय डोज़ से समस्त जनपदवासियों को संतृप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 से 18वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए भी विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है। जिनके तहत स्कूलों व अन्य स्थानों पर विशेष टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष अभियानों के फलस्वरूप जनपद में अभी तक 51% 15वर्ष से 18वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस महाभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें। जो लोग टीकाकरण कराने से अभी भी बचे हुए है वह अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर पहुचे और टिका लगवाए। टीकाकरण के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नही है, सभी केंद्रों पर लाभार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है।