लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन एवं श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा द्वारा आज सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के संयोजन में सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगमन दिवस पर 25 जनवरी को सायं 7 बजे से 10:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंह साहब ज्ञानी जसविंदर सिंह एवं अमृतसर से आए सुरेंद्र सिंह मनी एवं सिमरन साधना परिवार ने शबद कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया।
सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह पूर्व मुख्य ग्रंथि श्री दरबार साहिब ( *स्वर्ण मंदिर)* श्री अमृतसर ने बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला
बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन के संस्थापक मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि 26 जनवरी दोपहर 12:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दीवान सजेगा एवं दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा होगी।*कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।*
समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।