सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेट डालने वालों पर केंद्र सरकार कर रही है कारवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 9, 2022

सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेट डालने वालों पर केंद्र सरकार कर रही है कारवाई


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। यदि आपने ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर ‘‘फर्जी तथा भड़काऊ’’ कंटेट डाला है, तो आपका अकाउंट डिलीट हो सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत मैसेज फैलाने वाले पर केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है। सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया के ऐसे कई खातों पर रोक लगाई है, जिन्होंने ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर ‘‘फर्जी तथा भड़काऊ’’ कंटेट डाला था।

चंद्रशेखर ने कहा कि इन खातों के संचालकों की पहचान की जा रही है और कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घृणा भरी पोस्ट पर व्यापक कार्रवाई के बीच सूत्रों ने कहा कि जिस आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई की गई है वह कैबिनेट की एक ब्रीफिंग के फर्जी वीडियो से संबंधित है। सोशल मीडिया हैंडिल पर डाले गए इस फर्जी वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसक विषयवस्तु और हिंदू महिलाओं के लिए अपमानजनक बयान दर्शाए गए हैं।

चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट के लिए कार्यबल काम कर रहा है जिन हैंडिल से ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ कंटेट डालने का प्रयास किया गया है, उन पर रोक लगा दी गई है। मंत्री ने कहा कि इस तरह के खातों को चलाने वालों की पहचान की जा रही है ताकि कानून के तहत कार्रवाई की जा सके।

Post Top Ad