इस मौके पर नंद किशोर अग्रवाल , राजेंद्र प्रसाद गोंड , सुशीला शर्मा , रंजीत कुमार, आलोक सिंह , रविंद्र गिरी , नूर मोहम्मद, नसीम मंसूरी, अमित पाल , मुशर्रफ ईमाम , रोहित महाजन , कौशल वर्मा, आर बी पाण्डेय , आर एस राणा जी, के डी अवस्थी , उत्कर्ष द्विवेदी राम सनेही , सैफ सिद्दीकी मौजूद रहे।
लखनऊ(मानवी मीडिया) कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की आवश्यक रणनीति पर आज शनिवार, को, आलमबाग कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों, वॉर्ड अध्यक्षों तथा सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई जिसमें *175 कैंट विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह डी पी*, *पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, वीरेंद्र मदान , अनूप श्रीवास्तव , पार्षद गिरीश मिश्रा , आरटीआई चेयरमैन पुस्पेंद्र श्रीवास्तव, ओम दादा , कार्यवाह शहर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ,* जहाँ डिजिटल प्रचार-प्रसार हेतु रणनीति बनाकर विधानसभा के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से जोड़ते हुए अपनी-पार्टी का संदेश पहुंचाने व पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील पहुंचाई जा सके।