नई दिल्ली (मानवी मीडिया): मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले की परेशानिया एक बार फिर से बढ़ गई है। इस बार चॉकलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, नेस्ले ने अपनी चॉकलेट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ जी, भगवान बालभद्र और माता सुभद्रा जी की तस्वीर लगाई थी। इसके पीछे का कारण कंपनी की तरफ से ये बताया गया था कि उनके ट्रैवल ब्रेक पैक का उद्देश्य लोकल डेस्टिनेशंस की सुदंरता सेलिब्रेट करना था। ऐसे में उन्होंने इस पैक में ओडिशा के कल्चर को सेलिब्रेट किया था। इसके लिए यूनिक आर्ट Pattachitra की झलक दिखाने वाली डिजाइन का पैक पर इस्तेमाल किया गया था।
दरअसल, कंपनी की तरफ से किटकैट चॉकलेट के पैक पर भगवान जगन्नाथ जी, भगवान बालभद्र और माता सुभद्रा जी की तस्वीर लगाई गई थी, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की गई थी। यूजर्स का कहना था कि चॉकलेट खाने के बाद लोग रैपर को इधर उधर या डस्टबिन में फेंक देते है। ऐसे में रैपर पर भगवान की फोटो लगाना उनका अपमान करना है
मामला बढ़ने के बाद अब नेस्ले कंपनी ने पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी मंशा धार्मिक भावनाएं आहात करना नहीं था। इसी के साथ कंपनी ने इस तरह के सारे प्रॉडक्ट को मार्केट से वापस रखने का ऐलान किया है। जल्द ही बाकी सारे प्रोडक्ट्स मार्किट से हट जाएंगे।