नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस वर्ष एक फरवरी को आम बजट को पेपरलेस रूप में संसद में पेश करेंगी और इसके बाद ‘केन्द्रीय बजट मोबाइल ऐप’ पर यह पूरा दस्तावेज उपलब्ध होगा। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष बजट छपाई के मौके पर होने वाला हलवा कार्यक्रम नहीं हुआ और कर्मचारियों में मिठाइयों का वितरण किया गया।
आमतौर पर बजट की छपाई शुरू होने के मौके पर नॉर्थ ब्लाक स्थित वित्त मंत्रालय के तहखाने में स्थित प्रिटिंग प्रेस में बजट की तैयारियों में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हलवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष काेरोना महामारी के कारण अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये मिठाइयों का वितरण किया गया है। इसके बाद ये सभी अधिकारी और कर्मचारी संसद में आम बजट पेश किये जाने तक इस तहखाने में ही रहेंगे। इनको किसी से भी मिलने या बात करने की अनुमति नहीं होती है।
पिछले वर्ष पहली बार वर्ष 2021-22 का आम बजट पेपरलेस रूप में संसद में पेश किया गया था। सांसदों और आम लोगों के लिए यूनियन बजट मोबाइल ऐप लाँच किया गया था। इस वर्ष भी संसद में आम बजट पेपरलेस रूप में ही पेश होगा। मोबाइल ऐप पर इस वर्ष आम बजट से जुड़े सभी 14 महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होंगे जिसमें बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय स्टेटमेंट, लेखानुदान मांगें और वित्त विधेयक आदि शामिल है। यह मोबाइल ऐप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एंड्रायड तथा आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
इस ऐप को यूनियन बजट वेब पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। आम बजट को भी इस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।