लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कुंडा के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल ने आज 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जनसत्ता दल की ओर से जारी पहली सूची मुताबिक राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जनसत्ता दल की ओर से जारी इस पहली लिस्ट के मुताबिक, रघुरात प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा सीट से, विनोद सरोज बाबागंज सीट से, डॉ. सुधीर राय सोरांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा फाफामऊ सीट से लक्ष्मी नारायण जायसवाल, उरई सीट से विजय चौधरी अहिरवार, गौरा विधानसभा सीट से श्याम नारायण वर्मा, कैसरगंज सीट से हजरतदीन अंसारी, माधौगढ़ से बृजेश सिंह राजावत, बिल्सी सीट से शैलेन्द्र मिश्र, रॉबर्टगंज से वीरेंद्र मौर्य और जलेसरगंज विधानसभा सीट से धीरज धोबी को टिकट दिया गया है
.राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को चुनाव आयोग ने स्थाई रूप से ‘आरी’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. अभी तक इस पार्टी को अस्थाई चुनाव चिह्न आवंटित था. पहले राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का चुनाव चिह्न फुटबॉल खेलता हुआ खिलाड़ी था. वहीं इस बार वह आरी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लड़ाई में उतरेंगे.
राजा भैया ने इससे पहले कहा था कि उनकी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने यूपी में चुनाव लड़ने के लिए 100 से अधिक सीटों को चिह्नित कर लिया है. यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है. राजा भैया ने यह भी साफ किया था कि उन्होंने अन्य दल के साथ गठबंधन करने का मन अभी नहीं बनाया है. उनकी पार्टी अकेले ही यूपी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.