लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में चुनावों को लेकर हलचल तेज हो रही है। सभी सियासी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए सारे दांव खेल रही है। कहीं गठबंधन बन रहे है तो कहीं नेता लोग एक दूसरे की पार्टियों में जा रहे है। इसी बीच सपा की तरफ से नई ही रणनीति शुरू की गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब ममता बनर्जी के साथ नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा उठाए जा रहे इस कदम को आगामी चुनावों में फायदे के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल, अखिलेश यादव ममता बनर्जी के साथ मिलकर भाजपा को हराने के लिए कोई रणनीति बना रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते साल ही पश्चिम बंगाल में हुए चुनावों में अखिलेश यादव ने ममता का समर्थन किया था। ऐसे में अब उन्होंने ममता बनर्जी से मदद मांगी है। सूत्रों के हवाले से तो ये भी कहा जा रहा है कि ममता बहुत जल्द ही यूपी में अखिलेश का प्रचार करती हुई भी दिखाई दे सकती है। वह अगले महीने ही उत्तरप्रदेश का दौरा कर सकती है। वहीं अखिलेश यादव और ममता बनर्जी लखनऊ में एक साझा वर्चुअल रैली को भी संबोधित कर सकते है।