इस्लामाबाद (मानवी मीडिया) पाकिस्तान के लाहौर के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम 4 लोग मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये। पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट लोहारी गेट इलाके में हुआ। विस्फोट के संबंध में जांच-पड़ताल जारी है। लाहौर के उप महानिरीक्षक पुलिस (संचालन) डॉ मोहम्मद आबिद खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, च्च्अभी जांच प्रारंभिक दौर में है, किस तरह का विस्फोट था, इसके विवरण का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विस्फोट से मौके पर डेढ़ फुट गहरा गड्ढा हो गया और कई वाहनों में आग लग गयी। इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर डाले जा रहे वीडियो फुटेज में हताहतों को वहां सड़क पर गिरा हुआ देखा जा रहा है। उनमें से कई अचेत अवस्था में दिखाई दे रहे थे। शहर के मेयो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वहां दो लोगों के शव पहुंचाये गये हैं। इसके अलावा अस्पताल में 20 घायलों को दाखिल कराया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें तुरंत ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया है।