लखनऊ स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 9, 2022

लखनऊ स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन


 लखनऊ( मानवी मीडिया) रविवार को जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में कुल 4401 मरीज पंजीकृत हुए, जिसमें पुरुष मरीज 1810, महिला मरीज 1979 व 612 बच्चे थे। इस अवसर पर 04 आयुष्मान कार्ड बने । आरोग्य मेले का आयोजन कोविड से बचाव के सभी प्रोटोकॉल के साथ किया जा रहा है साथ ही 186 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

आरोग्य मेले में दी जा रही सेवाएं -

इस  मेले के माध्यम से गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श और जरूरी सेवाएं, परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके फायदे भी बताये जा रहे हैं। ओ.पी.डी.  सेवाओं के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ दी जा रही हैं। 

इन मेलों के द्वारा पूर्ण टीकाकरण, उसके बारे में परामर्श दिया जा रहा है। बच्चों में डायरिया व न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसके अलावा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है।

Post Top Ad