शाह ने कहा, 'मैंने संसद में आश्वासन दिया था कि एक बार स्थिति सामान्य होने पर चुनाव कराये जायेंगे और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जायेगा। मैं कश्मीर घाटी के लोगों, विशेषकर युवाओं से भी अपील करना चाहता हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई चल रही विकासात्मक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनें।'
उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर का विकास लोकतंत्र से ही हो सकता है। मैं यहां के युवाओं से भी अपील करना चाहता हूं कि वे निहित स्वार्थों वाले बयानों के बहकावे में नहीं आयें। शाह ने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पर भरोसा रखना चाहिये जिनके नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश के हर नागरिक तक विकास पहुंच रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।