नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नए जमाने की फिनटेक कंपनियों ने पेमेंट के तरीके में लगातार बदलाव किया है। अब लोगों का वॉलेट फोन में समा चुका है। डिजिटल पेमेंट की इस तेजी को भुनाने के लिए पेटीएम ने एक नई सर्विस 'टैप टू पे' की शुरुआत की है। इस फीचर से अब पीओएस मशीन पर फोन टैप कर पेमेंट करना संभव हो जाएगा। इसे यूज करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी ने बताया कि यूजर पेटीएम के साथ रजिस्टर्ड किसी भी कार्ड को यूज कर इस तरह से पेमेंट कर सकते हैं। फोन का स्क्रीन लॉक हो या मोबाइल डेटा बंद हो, तब भी टैप टू पे के जरिए पेमेंट करना संभव होगा। यह सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजरों के लिए शुरू की गई है। एनएफसी सपोर्टेड किसी भी पीओएस मशीन पर इस तरीके से पेमेंट किया जा सकेगा
कार्ड की जानकारियों की सिक्योरिटी के नए नियम पर भी पेटीएम ने अमल किया है। आप जिस कार्ड का इस्तेमाल करना चाहेंगे, कंपनी उसे 16 अंकों के नंबर को एक सिक्योर्ड ट्रांजेक्शन कोड से बदल देगी। इस कोड को डिजिटल आइडेंटिफायर नाम दिया गया है। इस सुविधा से कार्ड की सारी जानकारियां यूजर के पास ही सुरक्षित रहती हैं। कहीं भी पेमेंट करने के लिए कार्ड स्वाइप करने या कोई जानकारी शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी। आप जिस कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं, अगर वह पेटीएम पर सेव्ड नहीं है तो उसे पहले ऐड कर लें। इसके बाद कुछ डिटेल्स भरकर टैप टू पे सर्विस की शर्तें एक्सेप्ट करनी होंगी। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी सबमिट करते ही टैप टू पे सर्विस के लिए वह कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।