नई दिल्ली (मानवी मीडिया): हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर है। अब यात्री सिर्फ एक ही हैंडबैग लेकर केबिन में जा सकेंगे। नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने हवाई अड्डों से कहा है कि वे यात्रियों को सिर्फ एक हैंडबैग ले जाने की इजाजत दें। इस नियम का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
बीसीएएस ने हवाईअड्डों के संचालकों और एयरलाइन को नियम को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है क्योंकि यह पाया गया कि हवाईअड्डों पर एक से अधिक केबिन लगेज बैग रखने वाले यात्रियों से सुरक्षा चेक-इन काउंटरों पर मुश्किल होती है। यात्री एक से अधिक हैंड बैग लेकर आते हैं, जिसकी वजह से उन्हें क्लीयरेंस देने में अधिक समय लगता है। ऐसे में यात्रियों को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है और एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ जाती है।
बीसीएएस आगे एयरलाइंस को बोर्डिंग पास और टिकट पर एक संदेश डालकर यात्रियों को इसके बारे में सचेत करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं, नागरिक उड्डयन निकाय मंत्रालय ने भी हवाईअड्डों को कड़े नियमों के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए हवाईअड्डे परिसर में होर्डिंग लगाने के लिए कहा है।