लखनऊ: (मानवी मीडिया) लोक बन्धु अस्पताल के सीएमएस ने कार्यभार संभाला कानपुर रोड स्थित लोक बन्धु अस्पताल के नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एसके सक्सेना ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. सक्सेना ने अस्पताल का निरीक्षण कर इमरजेंसी, वार्ड, पैथोलॉजी की व्यवस्थाएं परखी। भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।लोक बन्धु अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी व फार्मासिस्ट आनन्द सिंह ने सीएमएस का स्वागत किया। उधर, राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टण्डन ने भी मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। हालांकि डॉ. टण्डन कई माह से कार्य वाहक सीएमएस थीं। शासन ने बीते हफ्ते बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु और रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के नए सीएमएस के तैनाती के आदेश जारी किए थे।
Post Top Ad
Wednesday, January 12, 2022
लोक बन्धु अस्पताल के सीएमएस ने कार्यभार संभाला
लखनऊ: (मानवी मीडिया) लोक बन्धु अस्पताल के सीएमएस ने कार्यभार संभाला कानपुर रोड स्थित लोक बन्धु अस्पताल के नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एसके सक्सेना ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. सक्सेना ने अस्पताल का निरीक्षण कर इमरजेंसी, वार्ड, पैथोलॉजी की व्यवस्थाएं परखी। भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।लोक बन्धु अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी व फार्मासिस्ट आनन्द सिंह ने सीएमएस का स्वागत किया। उधर, राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टण्डन ने भी मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। हालांकि डॉ. टण्डन कई माह से कार्य वाहक सीएमएस थीं। शासन ने बीते हफ्ते बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु और रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के नए सीएमएस के तैनाती के आदेश जारी किए थे।
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.