लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों की मांग पर परिवहन निगम प्रशासन ने शुक्रवार को कैसरबाग से बिस्कोहर वाया गोंडा के बीच एसी जनरथ बस सेवा शुरू की गई। ये बस कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना दोपहर दो बजे रवाना होकर शाम 07:30 बजे बिस्कोहर पहुंचेगी। वापसी में बिस्कोहर से सुबह 06:30 चलकर दोपहर बारह बजे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचेगी। ये बस कैसरबाग बस अड्डे से चलकर अवध बस स्टेशन, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर व तुलसीपुर होकर बिस्कोहर पहुंचेगी। अवध बस डिपो के एआरएम आरएन गोस्वामी ने बताया कि कैसरबाग से बिस्कोहर के बीच 217 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 312 रूपए किराया देना होगा। इस बस सेवा को शुक्रवार को कैसरबाग बस अड्डे पर एआरएम ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
Post Top Ad
Monday, January 10, 2022
रोडवेज ने कैसरबाग से बिस्कोहर वाया गोंडा जनरथ बस सेवा शुरू
लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों की मांग पर परिवहन निगम प्रशासन ने शुक्रवार को कैसरबाग से बिस्कोहर वाया गोंडा के बीच एसी जनरथ बस सेवा शुरू की गई। ये बस कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना दोपहर दो बजे रवाना होकर शाम 07:30 बजे बिस्कोहर पहुंचेगी। वापसी में बिस्कोहर से सुबह 06:30 चलकर दोपहर बारह बजे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचेगी। ये बस कैसरबाग बस अड्डे से चलकर अवध बस स्टेशन, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर व तुलसीपुर होकर बिस्कोहर पहुंचेगी। अवध बस डिपो के एआरएम आरएन गोस्वामी ने बताया कि कैसरबाग से बिस्कोहर के बीच 217 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 312 रूपए किराया देना होगा। इस बस सेवा को शुक्रवार को कैसरबाग बस अड्डे पर एआरएम ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.