अब तक के मुख्य समाचार ➡️ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 30, 2022

अब तक के मुख्य समाचार ➡️

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भी यूपी में रहेंगे, जेपी नड्डा का आज फिरोजाबाद,हाथरस का दौरा, शिकोहाबाद में गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे, प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी सुनेंगे, डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, 2.10 बजे हाथरस पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, हाथरस में मतदाता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नामकरण-सीएम., बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज का नामकरण-सीएम, कल्याण सिंह जी 'बाबूजी' की स्मृति में नामकरण, बुलंदशहर के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा, मेडिकल शिक्षा हेतु पलायन नहीं करना पड़ेगा-सीएम, 254 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज।

➡लखनऊ- समिट बिल्डिंग एक बार फिर बनी अखाड़ा, समिट बिल्डिंग में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो पक्षों में मारपीट से मची अफरा तफरी, मारपीट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल, विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में है समिट बिल्डिंग।

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, अब तक आपराधिक छवि वाले 99 बीजेपी प्रत्याशी-अखिलेश, शतक पूरा होने में बस एक की कमी है- अखिलेश यादव, BJP के आपराधिक छवि वाले 99 प्रत्याशी घोषित-अखिलेश, बीजेपी अब तक ऐसे 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी-अखिलेश।

➡लखनऊ- RLD प्रमुख चौधरी जयंत सिंह का ट्वीट, देश के बड़े नेता मेरी चिंता कर रहे हैं-जयंत, मेरी इतनी चिंता करना,अच्छा लगता है-जयंत, इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं-जयंत।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, महात्मा गांधी जी को नमन- अखिलेश, पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं श्रद्धांजलि, महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि- अखिलेश।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, सीएम योगी ने गांधीजी को नमन किया, पुण्यतिथि पर गांधी जी को श्रद्धांजलि-CM।

➡रायबरेली- NTPC की 6 नम्बर यूनिट बंद, ब्यॉयलर लीकेज होने से बंद हुई यूनिट, 6 नम्बर यूनिट बंद होने से बिजली उत्पादन ठप, 500 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ ठप, रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित है NTPC।

➡चित्रकूट- लापता व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला, पीड़ित परिजन हत्या की जता रहे आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत की पुष्टि, परिजनों ने रिपोर्ट बदलने का लगाया आरोप, परिवार ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया, मऊ थाना क्षेत्र के सिकरौ गांव का मामला।

➡मथुरा- मंत्री के प्रस्तावक प्रधान की हत्या का मामला, घटना के 22 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे हैं सवाल, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का बयान, घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो- मंत्री, कोसीकला के कोकिलावन के पास का मामला।

➡संभल- गांव किनारे पड़ा मिला सरकारी दवाइयों का जखीरा, गरीबों को देने वाली दवाइयों को जंगल में फेंका गया, सरकारी अस्पताल में गरीबों को नहीं मिलती दवाइयां, जंगल में पड़ी दवाई का वीडियो हुआ वायरल, पंवासा बिकास खंड के गांव गोविंदपुर का मामला।

➡मिर्ज़ापुर- धान बेच कर डेढ़ माह से पैसे के लिए किसान परेशान, केंद्र प्रभारी की कमीशनखोरी की वजह से नहीं मिला पैसा, डेढ़ महीने से चक्कर लगाते-लगाते किसान परेशान, क्रय केंद्र प्रभारी पर मिलर संघ कमीशन का आरोप, मिर्ज़ापुर के पंडरी क्रय केंद्र का मामला।

➡सोनभद्र- 2 युवकों ने ऑटो वाले को बीच सड़क पर पीटा, पिटाई से ऑटो चालक गम्भीर रूप से हुआ घायल, ऑटो वाले का सर पत्थर से मारकर युवकों ने फोड़ा, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, ओबरा थाना क्षेत्र के धोबीया नाला की घटना।

➡कानपुर देहात - तेज रफ्तार वाहन और बाइक में टक्कर , बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मूसानगर थाने के सराय गांव की घटना।

➡मेरठ- एसटीएफ ने पकड़ा चुनावी शराब का जखीरा, अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करों का गैंग पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 10 हजार बोतलें बरामद, ट्रक और स्विफ्ट कार भी बरामद की गई, हरियाणा और बागपत के 5 तस्कर गिरफ्तार।

➡लखीमपुर- सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के खिलाफ केस दर्ज, मंदिर में समर्थकों संग भंडारा करा रहे थे प्रत्याशी, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज, सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, इंस्पेक्टर मोहम्मदी की चुनाव आयोग से शिकायत की।

➡रामपुर- अब्दुल्ला आज़म खान पर मुकदमा दर्ज, अब्दुल्ला समेत 96 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आचार सहिंता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, अलग अलग थानों में दर्ज किए गए केस, सभी दलों के प्रत्याशियों ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन।

➡नोएडा - 3 विधानसभा प्रत्याशी नहीं दे रहे खर्च का ब्यौरा, अबतक महज़ 4 प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्यौरा, 35 प्रत्याशीयों को जारी किया गया नोटिस, नियमों की अनदेखी कर रहे ज़्यादातर प्रत्याशी।

➡बरेली- राजश्री मेडिकल कालेज में मिला डॉक्टर का शव, हॉस्टल के कमरे में मिला डॉक्टर का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के NH का मामला।

➡बरेली - डिप्टी सीएम केशव मौर्य की बरेली में प्रेस वार्ता, पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे केशव मौर्य, बहेड़ी विधानसभा में डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे, देवचरा में भी पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी-राहुल, ‘सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधीजी नहीं रहे’, जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं- राहुल गांधी।

➡दिल्ली- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि, शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती पुण्यतिथि, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बापू को नमन किया।

गोरखपुर

मुख्यमंत्री  योगी 4 फरवरी को दाखिल करेंगे नामांकन

मुख्यमंत्री सदर सीट से दाखिल करेंगे नामांकन,2 फरवरी को 4 दिवसीय दौरे पर आएंगे गोरखपुर,5 फरवरी को शहर में घर-घर संपर्क करेंगे CM

Post Top Ad