अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 29, 2022

अब तक के मुख्य समाचार

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️ लखनऊ- AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह की प्रेस वार्ता, आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, AAP ने अपने प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी की, गोरखपुर सदर से विजय श्रीवास्तव को टिकट दिया, सीएम योगी के खिलाफ AAP ने उतारा प्रत्याशी, सीएम योगी के खिलाफ AAP के विजय श्रीवास्तव, अमेठी तिलोई से अमरनाथ पांडेय को टिकट दिया, औरैया से शुभम श्रीवास्तव को AAP का टिकट, बलिया के बैरिया से रजनीश यादव को टिकट दिया, बांदा की बबेरू से माखन लाल तिवारी को टिकट, जौनपुर शहर सीट से विनोद कुमार बख़्श को टिकट, कानपुर के घाटमपुर से संजय पाल को टिकट दिया, कानपुर कैंट से राशिद जमाल को AAP का टिकट, मैनपुरी की करहल से शिशुपाल यादव को टिकट, अखिलेश यादव के खिलाफ AAP ने उतारा प्रत्याशी, अखिलेश यादव के खिलाफ AAP के शिशुपाल यादव, मऊ से विक्रमजीत सिंह,लहरपुर सीट से संतोष कुमार, उन्नाव के बांगरमऊ से सतेंद्र यादव को AAP का टिकट।

➡लखनऊ- BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान, BJP लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात कर रही- गौरव, अखिलेश यादव जनता के द्वार नहीं जा रहे– गौरव, अखिलेश से लोग पलायन के बारे में पूछेंगे– गौरव, कोरोना में BJP लोगों की मदद कर रही थी– गौरव, कोरोना में अखिलेश यादव घर में बैठे थे– गौरव, जिनके हाथ में गन थी वो अन्न लेकर आए- गौरव।

➡लखनऊ- AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह की प्रेस वार्ता, आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, AAP ने अपने प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी की, गोरखपुर सदर से विजय श्रीवास्तव को टिकट दिया, सीएम योगी के खिलाफ AAP ने उतारा प्रत्याशी, सीएम योगी के खिलाफ AAP के विजय श्रीवास्तव, अमेठी तिलोई से अमरनाथ पांडेय को टिकट दिया, औरैया से शुभम श्रीवास्तव को AAP का टिकट।

➡लखनऊ- पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी, मोबाइल शॉप से चोरों ने कीमती फोन चोरी किए, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, एक चोर चौकी पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था, दूसरे चोर ने दुकान से मोबाइल चोरी किया, चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी का मामला। 

➡गाजियाबाद- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा एलान, पश्चिमी यूपी से अखिलेश यादव का बड़ा एलान, सरकार आने पर समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर, गरीब,श्रमिकों के लिए किराना स्टोर खोले जाएंगे- अखिलेश, सब्सिडी दरों पर गरीबों को सामान मिलेगा– अखिलेश, राशन और अन्य जरूरी सामान मिलेगा– अखिलेश, समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए में समाजवादी थाली, योजना का लक्ष्य भूख की समस्या को मिटाना- अखिलेश, रोजगार को लेकर बोले अखिलेश यादव, अर्बन इम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनाएंगे- अखिलेश, मनरेगा की तर्ज पर रोजगार दिया जाएगा-अखिलेश। 

➡फिरोजाबाद- सपा महासचिव रामगोपाल यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे, प्रत्याशियों का नामांकन कराने पहुंचे रामगोपाल यादव, बीजेपी के लोगों को जनता दौड़ा रही- रामगोपाल यादव, अब्दुल्ला आजम को जान से खतरा के बयान पर बोले, ‘इंदिरा गांधी की हत्या भी उन्हीं के अंगरक्षक ने की थी’, अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर रोके जाने पर बयान, ‘जनता सड़कों पर उतरी तो मजबूरन अनुमति दी’, प्रदेश से जनता का समर्थन मिल रहा- रामगोपाल यादव, बसपा में नोट लेकर टिकटों का वितरण होता है-रामगोपाल, बीजेपी के इशारे पर प्रत्याशी बदले जा रहे- रामगोपाल।

➡मेरठ- मेरठ दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मेरठ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, बीजेपी में बेटी को लक्ष्मी का दर्जा- स्मृति, गरीब की लक्ष्मी को सुरक्षा दी गई- स्मृति, विपक्ष आज मंदिर-मंदिर जाने को मजबूर-स्मृति, कोरोना महामारी अभी भी हमारे बीच- स्मृति, महामारी के समय बीजेपी ने मदद की- स्मृति, बीजेपी कार्यकर्ता सेवा भाव से जुटे रहे- स्मृति, कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन बांटा- स्मृति, 'महामारी के समय कांग्रेस सरकार होती तो क्या होता', 'कांग्रेस सरकार होती को गरीब को राशन न मिल पाता', बीजेपी सरकार ने घर-घर जाकर राशन दिया-स्मृति

➡बागपत- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, कोरोना की तीसरी लहर पर बोले सीएम योगी, तीसरी लहर वायरल फीवर की तरह – सीएम, वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा- सीएम, कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन का योगदान- CM, तेज वैक्सीनेशन ने कोरोना को कमजोर किया-CM, बागपत में 80% लोगों को वैक्सीन लग चुकी- CM, सतर्कता,सावधानी से कोरोना से बच सकते हैं- CM, तीसरी लहर का वैरिएंट बहुत कमजोर है – सीएम, कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रण में है- सीएम योगी।

➡बागपत- बागपत दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ , बागपत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुजफ्फरनगर दंगे में गांव के गांव खाली हो गए थे-CM, निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाई गई थी-सीएम, मुजफ्फरनगर दंगों में हिंदू मारे गए थे-CM, बेटियों के लिए खतरा थी पूर्व की सरकार-CM, 'नौजवानों से गलती हो जाती है' कहा जाता था-CM, अच्छी शिक्षा बेटियों का हक है- सीएम योगी, सपाइयों की संवेदना किसी के लिए नहीं-सीएम, भर्तियों के लिए पहले पैसे लिए जाते थे-CM, सपा-बसपा के लिए परिवार ही प्रदेश- सीएम, 'सपा-बसपा में अपराधियों को टिकट देने की होड़', अपराधियों का उपचार सिर्फ बीजेपी के पास-CM, अपराधियों का उपचार सिर्फ जेसीबी,बुल्डोजर-CM, बीजेपी ने अपराधियों को उनकी जगह पहुंचाया-CM, बीते 5 साल में एक दंगा नहीं हुआ- सीएम योगी, सपा सरकार हाईवे नहीं बनने दे रही थी- सीएम।

➡गोरखपुर- 2 युवकों की निर्मम हत्या का मामला, पुलिस ने मामले का किया खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट, मिथुन और सत्यम को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त फावड़ा किया बरामद, झंगहा क्षेत्र से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी।

➡इटावा- इटावा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मतदाता संवाद कार्यक्रम में BJP अध्यक्ष नड्डा, उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त हुआ- जेपी नड्डा, जनता ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया-नड्डा, जो कहा था वो करके दिखाया- जेपी नड्डा, बीजेपी ने जवाबदेही की संस्कृति शुरू की-नड्डा, अय़ोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा- नड्डा, योगी सरकार में अपराध पर लगाम लगी-नड्डा, माफियाओं,अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हुई-नड्डा।

➡रायबरेली- रायबरेली में जहरीली शराब से मौतों का मामला, सड़क किनारे फेंकी गई शराब पीने से 4 बीमार, स्कार्पियो सवार अज्ञात लोगों ने फेंकी थी शराब, इलाज के लिए जिला अस्पताल में किए गए भर्ती, जहरीली देशी शराब से 10 लोंगो की हो चुकी है मौत, मिलएरिया थाना के रूपामाऊ के पास का मामला।

➡सहारनपुर- देवबंद में अमित शाह ने प्रचार रोका, भीड़ के चलते अमित शाह ने घर-घर प्रचार रोका, भारी भीड़ के चलते गृह मंत्री ने प्रचार रोका, सहारनपुर के देवबंद में कर रहे डोर-टू-डोर कैंपेन, भारी भीड़ के चलते अमित शाह ने प्रचार रोका।

➡नोएडा-  युवक-युवती ने यमुना नदी में लगाई छलांग, युवती का शव नदी से निकाला गया बाहर, प्रेम प्रसंग के चलते नदी में कूदने की आशंका, यमुना नदी में युवक की तलाश जारी, कार किनारे खड़ी करके लगाई नदी में छलांग, सेक्टर 126 स्थित कालिंदी कुंज पुल की घटना। 

➡गाजियाबाद- सर्राफा व्यापारी के साथ लाखों की लूटपाट, आधा किलो सोने के जेवरात की लूटपाट की, गोली मारने की धमकी देकर की लूटपाट, बाइक सवार लुटेरे लूटपाट कर हुए फरार, इंदिरापुरम कोतवाली इलाके की घटना।

➡आगरा-  111 किलो चांदी की लूट का हुआ खुलासा, 90 किलो चांदी बरामद,पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचे,कारतूस,कई मोबाइल,गाड़ी बरामद, सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी लूट।

Post Top Ad