लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की विषम परिस्थितयों में किये गये सराहनीय कार्यों के लिए आंगनबाडी कार्यकत्रियों/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रिय़ों एवं सहायिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी गयी है। इस सबंध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार कोविड-19 की विषम परिस्थितयों मे किये गये सराहनीय कार्यों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को दिनांक 01 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 तक प्रतिमाह क्रमश: 500 रूपये, 500 रूपये तथा 250 रूपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का निर्णय लिया गया है।