सूचना निदेशक,शिशिर ने भारतीय संविधान के महत्व व उसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जहां भारतीय संविधान की विशेषताओं का उल्लेख किया, वहीं देश को आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों के जीवन संस्मरणों की याद ताजा की। उन्होंने सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को नमन किया।
शिशिर ने लोकतन्त्र की मतबूती के लिए सभी से मतदान अवश्य करने और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्हांेने सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील भी की।उन्होंने स्काउट गाईड के बच्चों द्वारा मतदाता दिवस व कोविड काल में किये गये योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सूचना निदेशालय के सभागार में बर्बडांस ग्रुप के कोरियोग्राफर बिक्कीराज के नेतृत्व में उनके गु्रप के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी/पदेन संयुक्त निदेशक हेमन्त सिंह, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी रजनीकान्त वर्मा, उप निदेशक सूचना हरिशंकर त्रिपाठी, सर्वेश कुमार दुबे, राजेन्द्र यादव, दिनेश कुमार सहगल, ओ0पी0राय, सहायक निदेशक सूचना ऋषि कुमार सक्सेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा स्काउट गाईड के राजेन्द्र सिंह हंस पाल व कामिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लखनऊ (मानवी मीडिया)गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सूचना निदेशक, शिशिर ने पं0 दीन दयाल सूचना निदेशालय परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजाभिवादन के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान के संकल्पों को दोहराया गया।