लखनऊ➡️ (मानवी मीडिया ,)➡️संभल- अपहरण की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप, झूठी सूचना देकर पुलिस को किया परेशान, परेशान कर रहे युवक को हिरासत में लिया, 8 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद अमरोहा से पकड़ा, परिजनों से रुपए लेने के लिए कर रहा था ड्रामा, असमौली थाना के शाहपुर डसर गांव का मामला।
➡बलिया- अवैध शराब की महंगी कारों से हो रही तस्करी, दो VIP गाड़ियों से 8 पेटी शराब की बरामद, शराब की कीमत लगभग 7,84,480 रुपये, 4 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार तस्करी के लिए ले जा रहे थे शराब, दुबहर पुलिस,SOG की संयुक्त टीम की कार्रवाई, जनाडी तिराहा से चेकिंग के दौरान पकड़ा।
➡रायबरेली- 1 वर्ष पूर्व बनी पुलिया पर लोकार्पण का पत्थर लगा, पुलिया पर रातों-रात लगा लोकार्पण का पत्थर, सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने पत्थर को कराया ध्वस्त, PWD के ठेकेदार द्वारा पुलिया पर लगाया गया पत्थर, डलमऊ क्षेत्र के घाट और VIP घाट का मामला।
➡जालौन- जिले में कोरोना संक्रमण के 9 नए केस आए सामने, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11601, जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 40, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हुई 11379, संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या हुई 201
➡हमीरपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैरों में मारी गोली, दो इनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर फ़रार, राठ कोतवाली के जलालपुर रोड का मामला।
➡मेरठ- स्कॉर्पियो गाड़ी में 8 लाख हुए बरामद, पुलिस ने पिता-पुत्र से बरामद की रकम, पुलिस के रोकने पर नहीं रोकी थी गाड़ी, बिजलीबंबा पर पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ली, चुनाव आचार संहिता के तहत हुई कार्रवाई।
➡बाराबंकी- जिले में 149 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिला महिला हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी संक्रमित, अधिकारी समेत 149 लोग और कोरोना संक्रमित हुए सीएमओ, ऑफिस,सीएचसीकर्मी कोरोना पॉजिटिव।
➡बरेली- डीएसओ के घर रिश्वत लेकर पहुंचे कोटेदार, कोटेदार और भतीजे को पुलिस ने पकड़ा, डीएसओ की शिकायत पर घटतौली में पकड़ा, रिपोर्ट दर्ज के बाद 45 हजार रुपए बरामद, कोतवाली के एडीएम कंपाउंड की घटना।
➡मेरठ- प्रसपा नेता अमित जानी ने छोड़ा शिवपाल का साथ, विधानसभा टिकट के लिए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की, सिवालखास से टिकट मांग रहे है अमित जानी।
➡आगरा- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश रामू सक्सेना के लगी गोली,भर्ती, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था रामू, चोरी मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार, सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
➡मेरठ- अपर निदेशक स्वास्थ्य कोरोना पॉजटिव, 24 घंटे में कोरोना के 1202 नए मरीज, एक युवक, 63 साल की महिला की मौत, नए मरीजों में पुलिस, फ्रंटलाइन वर्कर जिले में कोरोना के एक्टिव केस 7223
➡संभल- पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, गांव के चौकीदार के बेटे फंदे पर लटका मिला शव, नखाशा क्षेत्र के अखत्यारपुर गांव का मामला।
➡दिल्ली- बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव रोकने की मांग की, पश्चिम बंगाल में नगर पालिका चुनाव रोकने की मांग, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा ने की मांग, भाजपा ने राज्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा, एक महीने के लिए स्थगित करने की अपील की।
➡दिल्ली- मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठिठुरन बढ़ी, दिल्ली NCR में कल से चल रही हैं ठंडी हवाएं, 16 डिग्री,न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना, 19 जनवरी तक ठंड से राहत नही मिलेगी-मौसम विभाग, 17 जनवरी तक ठंडी हवाएं भी चलेंगी- मौसम विभाग, 19 जनवरी के पास बारिश होने की संभवना।
➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू जारी, दिल्ली में जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेड्स लगाया, दिल्ली पुलिस कोरोना के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर रही।