नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): आयकर विभाग ने आंध प्रदेश और तेलंगाना में काम करने वाले तीन रियल एस्टेट डेवलपरों पर छापेमारी की कार्रवाई की है जिसमें 1.64 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किये जाने के साथ 800 करोड़ रुपये के नकद में लेनदेन का पता चला है।
विभाग ने आज यहां जारी बयान में बताया कि गत पांच जनवरी को यह कार्रवाई एक साथ 24 से अधिक परिसरों पर की गयी। इस दौरान आंध प्रदेश और तेलगांना में छापेमारी की गयी। इस दौरान जो साक्ष्य और कंपनी के कागतजात आदि मिले हैं उससे पता चला है कि ये समूह व्यापक पैमाने पर नकदी में लेनदेन करते हैं।
छापेमारी के दौरान 1.64 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी और 800 करोड़ रुपये की नकदी में लेनदेन का पता चला है।