6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 28, 2022

6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं


लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते गृह विभाग ने स्कूल-कॉलेज को 6 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। वहीं, अवनीश अवस्थी ने 15 फरवरी तक स्कूल बंद रहने वाली खबरों का खंडन करते हुए गलत बताया है। स्कूल कब खुलेंगे? इस पर फैसला छह फरवरी के बाद ही कुछ लिया जा सकता है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। पिछले दिनों कोरोना से मौत भी हुई हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। यूपी के अलावा, भारत में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल बंद कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। राज्य सरकारों ने अब स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिए हैं। 15-18 आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से शुरू हुआ कोविड -19 टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।

Post Top Ad