नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में कोविड-19 और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार से दहशत का माहौल है। वहीं, केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। इस वजह से आज रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो जाएगा, जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे, जबकि प्राइवेट संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू रहेगा। बता दें कि दिल्ली में इस वक्त नाइट कर्फ्यू लागू है और इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के साथ जुर्माना लगाया जा रहा है।
बहरहाल, देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो फुल कैपेसिटी के साथ चलेगी। हालांकि इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी। वहीं, कई तरह की पाबंदियां भी लागू रहेंगी। हालांकि कुछ लोगों को इसमें छूट दी गई है। इसके साथ ट्रेन, बस या फ्लाइट से वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किसी भी वक्त जाने वाले यात्रियों को छूट होगी। इसके लिए आपके पास टिकट होना जरूरी है।
ये है मुख्य गाइडलाइंस-
- आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी काम के लिए घर से बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी।
- प्राइवेट दफ्तरों में आधी संख्या (50%) कर्मचारियों को ही बुलाने की अनुमति।
- गैर-जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
- मेट्रो सेवा चालू रहेगी लेकिन हर 15 से 20 मिनट बाद एक ट्रेन आएगी।
- रेल, बस या हवाई यात्रा के लिए आवाजाही पर पाबंदी नहीं होगी
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े लोगों को कर्फ्यू के दौरान आने-जाने के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर आवेदन करना होगा