मैनपुरी में बीकनेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी 5की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 13, 2022

मैनपुरी में बीकनेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी 5की मौत


कोलकाता (मानवी मीडिया): पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनपुरी में बीकनेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 45 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया। खबरों के मुताबिक गाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिसमें चार बोगियों को ज्यादा नुकसान हुआ है। इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर जिला प्रशासन समेत आला अधिकारी पहुंच गए। इसके अलावा एडीआरएम भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किए। रेलवे ने इस घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर जानकारी ली।

 रेस्क्यू ऑपरेश लगातार तेज होता जा रहा है। 30 से ज्यादा एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हो ही चुकी हैं। NDRF की टीम भी हादसे वाले स्थान पर पहुंचने वाली है। शुरूआती दौर की खबरों के मुताबिक तकरीबन 12 सौ लोग इस ट्रेन में सवार थे। इनमें से 700 के करीब यात्री राजस्थान से ट्रेन में सवार हुए थे। जो यात्री हादसे वाले स्थान पर फंसे हुए हैं, उनको गंतव्य पर पहुंचाने के लिए रेलवे एक रेस्क्यू ट्रेन चलाई है। करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव से ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।

Post Top Ad