5 दिनो के अन्दर 125 खनन पट्टा विलेख किये गये निष्पादित -डा0रोशन जैकब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 6, 2022

5 दिनो के अन्दर 125 खनन पट्टा विलेख किये गये निष्पादित -डा0रोशन जैकब


लखनऊ: (मानवी मीडिया) निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डा०रोशन जैकब ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह जनवरी में 05 कार्यदिवस के भीतर ई०सी० प्राप्त लगभग 125 खनन पट्टो / खनन अनुज्ञा पत्रों के खनन पट्टा विलेख के निष्पादन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी है, जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व की प्राप्ति के साथ ही आम जनमानस को खनिज की आपूर्ति कम मूल्य पर सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा उपखनिज सिलिका सैण्ड के 7 खनन पट्टों सहित कुल 40 क्षेत्रों की ई-नीलामी के माध्यम से लेटर ऑफ इण्टेन्ट जारी कराये गये हैं।

डा०जैकब ने बताया कि इसके अतिरिक्त ललितपुर के टोरी पिसनारी क्षेत्र में मुख्य रॉक फास्फेट के 03 ब्लाकों, जिसमें 2 कम्पोजिट लाइसेन्स खनिज 1 माइनिंग ब्लाक, जिसका मूल्यांकन लगभग रू0 4500 करोड़ है, के टेण्डर की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी है। इस कार्य में सम्बन्धित जनपदीय जिलाधिकारियों के साथ ही साथ भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा है, जिस पर सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों ,व  खान अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की है।

  

Post Top Ad