लखनऊ (मानवी मीडिया)ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहीया गंज लखनऊ में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का 356 वाँ पावन प्रकाश पर्व मनाने हेतु यह गंज गुरुद्वारे में भव्य सजावट आज 8 जनवरी में की गई
विश्व प्रसिद्ध कीर्तनीय रागी जत्था भाई गुरकीरत सिंह दरबार साहिब अमृतसर से पधारे है भाई अमनदीप सिंह जी बंगला साहिब दिल्ली से
ज्ञानी अंग्रेज सिंह गुरुद्वारा शीश गंज साहिब दिल्ली से लखनऊ पधारे हैं जिनका चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक,सरदार कपिल सिंह द्वारा भव्य स्वागत करने उपरांत उनको गुरुद्वारा साहिब के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहराया गया है सभी रागी जत्थे आज शाम से संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे इसके साथ ही
गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने बताया किएक प्रश्नोत्तरी गुरु गोविंद सिंह महाराज के जीवन इतिहास पर आधारित 8:00 बजे जारी की गई जिसके उत्तर सभी को कल 9 जनवरी दोपहर 2:00 बजे तक वापस जमा करवाने होंगे विजेताओं को उचित पुरस्कार दिया जाएगा
कल 9जनवरी 2022 सुबह से लेकर रात्रि तक गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व का कार्यक्रम जारी रहेगा