13वां रिचार्ज प्लान कंपनियों के लिए फायदे का सौदा
अगर कोई व्यक्ति हर 28 दिन में फोन रिचार्ज कराता है तो 12 रिचार्ज प्लान (28 दिन की वैलिडिटी वाले) सिर्फ 336 दिन के लिए ही होंगे। 365 दिन के लिए यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी वाले 13 प्लान रिचार्ज कराने होंगे। 28 दिन वाले 13 रिचार्ज का सीधा फायदा टेलिकॉम कंपनियों को होता है। यह 13वां रिचार्ज प्लान टेलिकॉम कंपनियों को करोड़ों की कमाई कराता है। वहीं, अगर कंपनियां बिना दाम बढ़ाए 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लाती हैं तो इसका असर हर यूजर से होने वाली उनकी कमाई पर पड़ेगा।
*बस एक रिचार्ज और करोड़ों रुपये की कमाई
28 दिन की वैलिडिटी वाले 13वें रिचार्ज से कंपनियों को कितना फायदा होता है, इसको हम कैलकुलेशन से समझ सकते हैं। अगर एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (प्रत्येक यूजर से होने वाली कमाई या ARPU) के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो दिसंबर 2021 तिमाही में रिलायंस जियो के यूजर्स 42.1 करोड़ रहे हैं और प्रत्येक मोबाइल यूजर से होने वाली कमाई 151.6 रुपये प्रति महीने रही है। यानी, 13वें रिचार्ज से जियो को करीब 6300 करोड़ रुपये की कमाई हुई।