ज्वालामुखी विस्फोट ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया। 2300km तक सुनाई दी धमाके की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 18, 2022

ज्वालामुखी विस्फोट ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया। 2300km तक सुनाई दी धमाके की


न्यूजीलैंड (मानवी मीडिया): न्यूजीलैंड के पास दक्षिणी प्रशांत महासागर में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इतना खौफनाक मंजर देख लोगों में भारी दहशत का माहौल है। ये ज्वालामुखी विस्फोट इतना भयानक था कि शॉक वेव की वजह से 4 फ़ीट ऊंची सुनामी भी आ गई। सुनामी के कारण आसपास का इलाका बेहद क्षतिग्रस्त हुआ है। 

ज्वालामुखी विस्फोट के कारण पैदा हुई धमाके की आवाज़ करीब 2300 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। यानी कि दिल्ली से लेकर चेन्नई तक इसके धमाके का प्रभाव दिखाई दिया था। इतना ही नहीं इस विस्फोट के बाद 22 किलोमीटर ऊपर तक राख और धुएं का गुबार बन गया। इस विस्फोट ने एक बार फिर हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु बम विस्फोट की याद दिला दी। 

तब भी ऐसा ही गुबार बन गया था जिसने सब तहस-नहस कर दिया था। धरती के चारों तरफ दो बार शॉक वेव दौड़ी। इतना ही नहीं सुनामी के कारण 250 किलोमीटर तक समुद्र के अंदर एक बड़ा गड्ढा बन गया। ये पूरा विस्फोट और उसकी लहर अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे सैटेलाइट्स में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि विस्फोट से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। लोगों को पहले ही इस बारे में अलर्ट कर दिया गया था।

Post Top Ad