अब 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी शामिल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 15, 2022

अब 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी शामिल


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह अब 24 जनवरी के बजाए हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा। बता दें कि पहले गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 24 जनवरी से होती थी पर अब मोदी सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है।  

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस का समारोह अब हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल करने के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि मोदी सरकार ने इससे पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 

बता दें कि मोदी सरकार आने के बाद हर साल कई और दिन भी मनाए जाने लगे हैं जो इस प्रकार हैः-

14 अगस्त - विभाजन भयावह स्मृति दिवस।

31 अक्टूबर- एकता दिवस-राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की जयंती)।

15 नवंबर - जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन)।

26 नवंबर - संविधान दिवस।

26 दिसंबर- वीर बाल दिवस (4 साहिबजादों को श्रद्धांजलि)।

Post Top Ad