बच्चों के साथ गुब्बारे छोड़कर खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
टॉस उछाल कर राज्यपाल ने शुरू कराई कबड्डी प्रतियोगिता
लखनऊः (मानवी मीडिया) प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में आवासित एवं कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके बच्चों के लिए अत्यन्त आकर्षक परम्परागत खेल प्रतियोगतिा-2022 का शुभारम्भ किया। उन्होंने इसके आरम्भ के लिए बच्चों के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े तथा टॉस उछालकर बालिकाओं की कबड्डी का आगाज कराया। प्रतियोगी बालिकाओं ने भी राज्यपाल जी को प्रतीक कैप पहनाकर समारोह में उनका स्वागत किया। अत्यंत रोमांचक वातावरण में बालिकाओं और बालकों की अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई।
ज्ञात हो कि पंद्रह दिन तक चलने वाली पारम्परिक खेलों की इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, किंग, गेंदताड़ी, गिल्ली डंडा, कंचा-गोली, लंगड़ी, दौड़ 100 मी0, लट्टू जैसे विविध खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विविध आयुवर्ग के राजभवन के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए राजभवन के अब तक कुल 490 प्रतिभागियों ने विविध खेलों के लिए नामांकन कराया है, जिसमें 100 महिला तथा 390 पुरूष प्रतिभागी हैं।
आज के इस शुभारम्भ समारोह में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव बी0एन0 सिंह सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।