नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने पूरी दुनिया में संक्रमित मामलों की रफ्तार बढ़ा दी है। इसी को लेकर आज स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि भारत में इस समय 19 लाख सक्रिय मामले हैं, पॉजिटिविटी रेट लगभग 16.41% है। उन्होंने एक और खुलासा करते हुए बताया कि भारत में 11 ऐसे राज्य हैं जहां 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 10 हजार से कम एक्टिव केस वाले 12 राज्य हैं।
दूसरी लहर के मुकाबले हुई कम मौतें
उन्होंने आगे कहा कि भारत में इस समय कोरोना की तीसरी लहर चल रही है।
हालांकि अभी मौतें कम दर्ज की गई है लेकिन इस दौरान संक्रमण तेजी से फैला
है। पॉजिटिविटी रेट में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वैक्सीनेशन चरण के बारे
में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत के 94 प्रतिशत
वयस्कों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 72 प्रतिशत लोगों
का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।