मुंबई (मानवी मीडिया): 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने भारत से बाहर जाने से रोक दिया गया है। जैकलीन मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाली थीं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस एक्ट्रेस से पूछताछ चल रही है। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस को ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया था और उनसे एक गवाह के तौर पर पूछताछ की थी। मनी लॉड्रिंग का ये मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। जैकलीन की सुकेश के साथ कि एक निजी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस केस के तार सुकेश चंद्रशेखर से शुरू होकर बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही तक पहुंचे थे। कुछ दिनों पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में 7000 पन्नो की चार्जशीट दायर की थी। इस चार्जशीट में कई ऐसे खुलासे थे जिससे सभी के होश उड़ गए थे। ये चार्जशीट सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य लोगों के खिलाफ दायर की गई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट दिए थे।
महंगे गिफ्ट में गहने, डायमंड ज्वेलरी सेट, क्रॉकरी, 4 फारसी बिल्लियां (एक बिल्ली की करीब 9 लाख रुपये) और 52 लाख रुपये का घोड़ा भी शामिल है। सुकेश ने जैकलीन के भाई बहनों को भी मोटी रकम भेजी थी।