लखनऊ (मानवी मीडिया)कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए फोकस्ड सैम्पलिंग के अन्तर्गत जनपद के समस्त केमिस्ट/नर्सिगहोम/राजकीय/निजी चिकित्सालयों में लगभग 2122 नर्सिग स्टाफ/स्टाफ वर्किग एट फर्ट, हाउसकीपिंग, मेस, कैनटीन, चतुर्थ श्रेणी स्टाफ की सैम्पलिंग करायी गयी।
जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज, अयोध्यादास, राजाजीपुरम, राजेन्द्रनगर, इब्राहिमपुर, इन्दिरानगर, चिनहट-प्रथम वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
जनपद के इटौजा, मलिहाबाद क्षेत्र में 02 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। आज कुल 2420 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 01 घर में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।