अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 3, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

 


लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया➡️*लखनऊ: हिंदू संगठन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन* सड़क पर उतरे श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के नेता, कार्यकर्ता। रिहाई की मांग लेकर विधानसभा जा रहे नेता रोके गए। रिहाई न होने पर प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी।

- *दिल्ली: अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे* दिल्ली में कल से निजी,सरकारी सभी स्कूल बंद, वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया गया फैसला, आज सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी, स्कूल खोलने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी।

- *भारत चीन विवाद* दिसंबर के आखिर में दोनों देशों के बीच हो सकती है 14वें दौर की बातचीत।

- *दिल्ली: नोएडा, गुरुग्राम में जहरीली हुई हवा* 600 के पार पहुंचा AQI।

- *लखनऊ: सपा नेताओं का दल कासगंज जाएगा,* युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला, मृतक के परिवार से मिलने जाएंगे सपा नेता, 4 दिसम्बर को डेलिगेशन कासगंज में मिलेगा।

- *लखनऊ: मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड में 2 नियुक्ति* मनीष सिंह, डीआर यादव राष्ट्रीय सचिव नामित। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दोनों सचिव नामित हुए।

- *लखनऊ: नगर निगम के अधिशासी अभियंता और ठेकेदार की गुंडई* मोती नगर  वार्ड की महिला पार्षद पद्मनी चौधरी से की अभद्रता और दी गालियां 

ऐशबाग रामनगर रोड पर ठग्गू वस्त्रालय से संत सुदर्शन पुरी तक बुधवार की देर रात ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहा था सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों ने सड़क ऊंची होने घरों में पानी की समस्या के चलते सड़क निर्माण पर जताया विरोध मौके पर पहुंची पार्षद पद्मिनी चौधरी ने जब ठेकेदार और अधिशासी अभियंता सुधीर कनौजिया से इस पर विरोध जताया तो उनके द्वारा महिला पार्षद को गाली गलौज करते हुए महिला पार्षद को घेरा। महिला पार्षद ने देर रात थाना बाजार खाला पहुंचकर अधिशासी अभियंता व ठेके

- *मुंबई: परमबीर सिंह को महाराष्ट्र सरकार ने किया सस्पेंड* मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट ने आज गुरुवार को पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को फरार अपराधी घोषित करने के अपने आदेश को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने 17 नवंबर को उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने आज गुरुवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त व आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को आज गुरुवार को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह कार्रवाई की है।

- *लखनऊ में मिराज फाइटर प्लेन का टायर हुआ चोरी*

SR होटल के पास से प्लेन का टायर चोरी, टायर ट्रेलर पर लादकर ले जाया जा रहा था जोधपुर, 27 नवंबर को चोरों ने घटना को दिया अंजाम, लखनऊ के आशियाना थाना का मामला, शहीद पथ पर सड़क जाम के बीच पीछे से चोरों ने किया फाइटर जेट का पहिया गायब। बक्सी का तालाब एयरबेस से एक फाइटर जेट के 5 पहिया को भेजा जा रहा था जोधपुर एयरबेस। शहीद पथ रोड पर लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी कमिश्नरेट पुलिस। जोधपुर एयरबेस पर पहुंचते ही ट्रेलर से फाइटर जेट के पहिया चोरी मामले पर ट्रेलर चालक को लिया हिरासत में। सेना को आशंका है दुश्मन की साजिश के तहत फाइटर जेट का पहिया हुआ है चोरी। फाइटर जेट का पहिया प्लेन के अलावा कहीं और नहीं हो सकता है स्तेमाल, जो बना हुआ है संदेह का कारण। आशियाना थाना में फाइटर जेट के पहिया चोरी होने का दर्ज हुआ मुकदमा।

- *सीतापुर: हाईटेंशन लाइन का करंट घर में उतरा*, घर वालों ने बिजली विभाग को दी जानकारी, शिकायत के बाद भी विभाग बना अनजान, सिधौली के नरोत्तम नगर मोहल्ले का मामला।

- *बस्ती: व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट*, हिस्ट्रीशीटर श्रवण पटवा, भोला, नीरज पटवा अरेस्ट, दो अवैध असलहे, 2 जिंदा कारतूस बरामद, लड़के को जान से मारने की मिली थी धमकी, पुरानी बस्ती पुलिस, स्वाट टीम ने गौरा तिराहे से पकड़ा।

- *मैनपुरी: राशन भरा ट्रक चालक सहित पुलिस ने पकड़ा*, रास्ते में ही ट्रक लेकर गायब हुआ था चालक, गायब ट्रक मामले में मामला हुआ था दर्ज, जबापुर मोड़ से पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, थाना दन्नाहार की पुलिस ने किया खुलासा।

- *कौशांबी: अश्लील हरकत करते पकड़े गए प्रेमी युगल की पिटाई* एक युवती ने युवक की चप्पलों से की पिटाई, पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मंझनपुर थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला।

- *उत्तराखंड: घोषणा पत्र को तैयार करने में जुटी कांग्रेस* उत्तराखंड में कांग्रेस ने घोषणा पत्र को अंतिम रुप देने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने खास रणनीति के तहत घोषणा पत्र तैयार कर रही है, जिसका नाम प्रतिज्ञा पत्र रखा गया हैा जिसे जनता के सुझावों से तैयार किया जा रहा हैा गुरूवार को कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक आयोजित हुई, कांग्रेस ने "प्रतिज्ञा के पथ पर उत्तराखंड" कार्यक्रम भी शुरू किया है। जिसके जरिए कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में आम जनता के बीच जाकर उनके सुझाव और रायशुमारी को प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेगी। जिसके बाद कांग्रेस घोषणा पत्र जारी होगा। कांग्रेस की एक प्रोफेशनल टीम उत्तराखंड आई है, जो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक विधानसभा में घूमकर आम जनता से रायशुमारी करेगी। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस भवन में चौपाल और कैंप फायर के जरिए कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे। इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने पर भी भजन कीर्तन किया। इस मौके पर कांग्रेस भवन में मंडुआ-मक्के की रोटी, सरसों के साग और दूध-गुड़, मक्खन आदि भोज का आयोजन किया गया।

- *कुशीनगर: कबीर आश्रम में साध्वी की निर्मम हत्या*, 80 साल की साध्वी जमुनी देवी की हत्या, हत्यारे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कसया के वार्ड नं 7 सिद्धार्थ नगर में मर्डर, कुकुत्था नदी के किनारे बना है कबीर आश्रम।

- *हरदोई: लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज कल्याणमल निलंबित*, चौकी इंचार्ज विनोद गोस्वामी की सीओ सिटी को जांच, प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज की सीओ सिटी को जांच, जांच के बाद निरीक्षक पर भी हो सकती है कार्रवाई।

- *आगरा: 6 साल की बच्ची की हत्या के मामले में,* हत्या के खुलासे के लिए लगाई गई 5 टीमें, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मलपुरा थाना क्षेत्र का मामला।

- *लखीमपुर: रोमी साहनी ने CM के नाम वीडियो जारी किया* किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर उठाए सवाल, "किसान परेशान नहीं हो रहा भुगतान। बजाज मिल पर FIR कराने से कुछ नहीं होगा। CM को बजाज मिल के मालिक से मिलना चाहिए। मुलाकात कर भुगतान कराएं CM योगी"-

- *3 तारीख को ही भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली पुरी नई दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस* 4 तारीख को पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस, भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी: *राजेश कुमार, CPRO, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर, बिहार*

- *प्रयागराज: ठेकेदार की हत्या का मामला* कलेक्ट्रेट के कर्मियों ने ताला बंदी कर किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट कर्मी नागेंद्र को हिरासत में लेने से नाराजगी, कलेक्ट्रेट के कर्मी नागेंद्र का भाई हत्या में है आरोपी , कर्मचारी को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया।डीएम का घेरावकर पुलिस हिरासत से छोड़ने की मांग, जार्जटाउन के मेडिकल चौराहे पर हुई थी ठेकेदार की हत्या।

- *नोएडा: प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों के धरने के 3 महीने पूरे* किसानों ने आज भी जमकर किया विरोध प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर जमकर किया विरोध प्रदर्शन,  दफ्तर के गेट पर बैठे है 81 गांवों के किसान, सेक्टर 6 प्राधिकरण दफ्तर पर चल रहा धरना।

- *रायबरेली: बोलेरो सवार युवकों की खुलेआम गुंडई* राह चलते बाइक सवारों को हॉकी-डंडों से पीटा, मरणासन्न हालत में छोड़कर दबंग हुए फरार, स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, बछरावां थाने के ब्लाक के पास की घटना।

- *बलिया: बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष*  बीच बचाव करने पहुंची महिला को लगा चाकू, चाकू लगने से महिला को आई गंभीर चोट, लोगों ने महिला को पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल भेजा, बांसडीह थाने के वार्ड न.10 का मामला।

- *आगरा: 6 साल की बच्ची की हत्या से हड़कंप*, देर रात शादी से गायब हुई थी बच्ची, सरसों के खेत में मिला बच्ची का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मलपुरा थाना क्षेत्र में बच्ची की हत्या।

- *उन्नाव: कल BSP का कार्यकर्ता सम्मेलन* 12 बजे बिल्हौर में सतीश चंद्र मिश्रा संबोधित करेंगे, 3 बजे हसनगंज उन्नाव में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे, आरक्षित बिल्हौर, सफीपुर और मोहान सीट पर मंथन।

- *मथुरा: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सख्ती* आश्रम, मंदिर, गेस्ट हाउसों को नोटिस भेजा, बिना कोविड रिपोर्ट किसी को ना ठहरने दे, संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का फैसला।

- *बाराबंकी: 4 साल की मासूसम से दुष्कर्म का प्रयास,* दुकानदार ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की, किराने की दुकान पर टॉफी लेने गई थी बच्ची, बच्ची के पिता ने थाने में दी तहरीर, बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला।

- *दिल्ली:  कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी का बयान* अयोध्या, मथुरा और काशी हमारी पुरानी मांग। ये हमारे तीर्थस्थल हैं, कोई नहीं छीन सकता। संघर्ष हुआ है कई लोगों की जान गई है। चुनाव का मुद्दा हमारा विकास है- *सत्यदेव पचौरी*

- *अयोध्या: बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट* , अज्ञात युवक की धमकी के बाद अयोध्या में अलर्ट, 112 पर अज्ञात युवक ने फोन कर दी थी धमकी, अहमदाबाद का बताया जा रहा धमकी देने वाला युवक, अयोध्या के हर प्रवेशद्वार, धर्मशालाओं में सुरक्षा बढ़ी, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई।

- *सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान* सहारनपुर के पास अपना विवि होगा। पिछली सरकारों के पास विकास का एजेंडा नहीं था। सहारनपुर का सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। सहारनपुर से पलायन होता था। बेटियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। यूपी में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं। एक परिवार का विकास ही विकास का मानक था। सहारनपुर को दंगे की आग में डाल दिया था। हमारी आस्था पर प्रहार किया जाता था। दंगा आरोपियों को सम्मानित किया जाता था। भाजपा सरकार में प्रदेश में दंगा नहीं हुआ। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा। गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जाता था। आज यूपी में विकास की बयार चल रही हैं। आज देश सुरक्षित हाथों में है। हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने जा रहे हैं- *मुख्यमंत्री*

- *सुल्तानपुर: भागीरथी पार्टी की जनसभा कल शुक्रवार को होगी* सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर करेंगे संबोधित, भागीदारी पार्टी के समर्थन में करेंगे जनसभा, धम्मौर कस्बे में कल दोपहर होगी जनसभा।

- *दिल्ली: अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे* दिल्ली में कल से निजी, सरकारी सभी स्कूल बंद, वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया गया फैसला, आज सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी, स्कूल खोलने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी।

- *अमेठी: रोडवेज बस में यात्री से मारपीट का मामला* कंडक्टर व बस अड्डा कर्मचारियों ने की मारपीट, यात्री को बस के नीचे धक्का देकर की मारपीट, कार्रवाई के लिए पीड़ित यात्री किया प्रदर्शन।

- *कानपुर: नौबस्ता इलाके में महिला की हत्या से हड़कंप,* मकान में हाथ पैर बंधा मिला महिला का शव, वारदात के वक्त घर में अकेली थी महिला, अवैध संबंधों में महिला की हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

- *आगरा: शार्ट सर्किट से लगी घर में आग, हुआ लाखों का नुकसान* शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान सहित मकान में आई दरार। शादी समारोह में गया था परिवार, पड़ोसियों ने दी आग की सूचना। गृहस्वामी के मौके पर आने से पहले घर में रखे सामान को आग ने जलाकर किया खाक। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पीड़ित परिवार का रो रोकर हुआ बुरा हाल।

- *बुलंदशहर: अपहृत युवक की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन* 29 नवंबर को शादी समारोह से लापता है युवक, शिकारपुर क्षेत्र के जंगलों में पुलिस कर रही तलाश, 3 युवक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ, लापता युवक पर ब्लेड से हमले की बात कबूली, घायल युवक को कार में साथ ले गए थे आरोपी, शिकारपुर कोतवाली की नई बस्ती का मामला।

- *कर्नाटक: हुबली के स्कूल में एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया* मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “छात्र के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधक ने एहतियातन टेस्ट करवाने की अपील की। हमने अब तक 127 छात्रों का टेस्ट किया है। स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है।”

- *जमुई(बिहार): भारत में अक्सर गरीब राज्य के तौर पर जाने-पहचाने गए बिहार में सोने की इतनी खदानें हैं कि और कहीं नहीं होंगी* जी हां, प्राकृतिक खजाने के लिहाज से ​यह राज्य बहुत अमीर है। केंद्रीय खनन-मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, यहां के जमुई जिले में सोने का सबसे बड़ा भंडार है। ये दावा खुद केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि, 37.6 टन धातु युक्त अयस्क सहित 223 मिलियन टन स्वर्ण धातु उपलब्ध है। यह पूरे देश में मौजूद कुल स्वर्ण-भंडार का 44% है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोनो प्रखंड के करमटिया इलाके में सोने का देश का सबसे बड़ा भंडार होने की जानकारी बुधवार को लोकसभा में दी थी। उस वक्त वे डॉ. संजय जायसवाल के सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री के इस खुलासे के बाद इस इलाके के लोगों का खुश होना तो लाजिमी है। यह खबर पढ़कर इलाके के लोग खुशी में झूम रहे होंगे। लोगों में चर्चा शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग बोल रहे हैं कि, अब पूरा बिहार मालामाल होगा। वे उम्मीद जता रहे हैं जल्द ही यहां सोने का खनन शुरू होगा।

- *द. अफ्रीका से मुंबई आने वाले 4 यात्री निकले COVID पॉजिटिव* जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल।

- *कासगंज: गोली लगने से स्कूली छात्रा की मौत* सहेली के घर पड़ा मिला छात्रा का शव, कॉलेज से पढ़कर सहेली के घर गई थी छात्रा, छात्रा के गले पर मिले नाखूनों के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर के बिलराम गेट के कोट मौहल्ले का मामला।

अंबेडकरनगर: बसखारी पुलिस ने हत्यारों को पकड़ा* 24 घंटों में हत्यारों को किया गिरफ्तार, बहन के प्रेमी को हत्यारों ने उतारा था मौत के घाट, प्रेमिका के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या, अभियुक्तों से मोटरसाइकिल कुल्हाड़ी किया बरामद, बसखारी के इमादपुर गांव की थी घटना।


- *मथुरा: थाना हाईवे इलाके के NH2 पर शार्ट सर्किट की वजह से ट्रक में लगी अचानक आग* देखते ही देखते ट्रक को आग ने लिया अपने आगोश में, ट्रक चालक और क्लीनर ने ट्रक से पूछ कर बचाई अपनी जान, मथुरा मंडी में धान लेने के लिए आ रहा था ट्रक, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ट्रक जलकर हुआ खाक।

Post Top Ad